रामपुर बुशहर। किसान सभा की निरमंड ब्लाक इकाई की नित्थर में हुई बैठक में स्थानीय दुग्ध उत्पादकों को तीन माह से दूध की पेमेंट न देने पर कड़ा रोष जताया गया। किसान सभा ने मिल्कफेड से उत्पादकों को बकाया पेमेंट का जल्द से जल्द भुगतान करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर पेमेंट देने में और देरी की गई तो उत्पादकों के साथ संघर्ष छेड़ा जाएगा। किसान सभा निरमंड के अध्यक्ष देवकी नंद और सचिव पूर्ण ठाकुर ने कहा कि जनवरी महीने से पेमेंट न मिलने से उत्पादकों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार मांग करने के बावजूद मिल्कफेड पेमेंट जारी करने को लेकर अभी तक गंभीर नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में अधिकांश परिवारों की आजीविका का मुख्य साधन दुग्ध उत्पादन ही है। ऐसे में अगर पेमेंट ही समय पर नहीं मिले तो कैसे वे अपना परिवार का भरण पोषण कर सकेंगेे। उन्होंने सरकार से भी मांग की कि मिल्कफेड प्रबंधन को उचित वित्तीय सहायता दी जाए। बैठक में सुरेश शर्मा, राजेश, शीशी राम, मालू राम, पिखड़ू राम, शिशुपाल, कर्मदासी, रूना देवी, रमीला देवी समेत कई उत्पादक मौजूद थे।
Related posts
-
हिमाचल के पहाड़ो पर बर्फ़बारी से पर्यटक हुए गदगद, किसान बागवानों में भी ख़ुशी की लहर
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों ने फिर बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। राज्य... -
पेयजल घोटाले के निलंबित बेशर्म अधिकारी बोले गलती से बाबुओ ने लिख दिए बाइक और कार के नंबर
शिमला के ठियोग विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के गड़बड़झाला में विजिलेंस ने निलंबित चल रहे... -
हाईकोर्ट ने सरकार की अर्ज़ी की ख़ारिज, आउट सोर्स भर्ती पर नहीं हटी रोक, और जानिए क्या कहा ?
हिमाचल प्रदेश में आउटसोर्स पर कोई भर्तियां नहीं होंगी। हाईकोर्ट ने बुधवार को सरकार की दरख्वास्त...