दुराचारी हत्यारे को उम्रकैद

आगरा। अपर जिला जज द्वितीय अशोक कुमार मिश्रा ने दस वर्षीय बालिका के साथ दुराचार कर हत्या करने के दोषी संतोष कुमार गुप्ता को आजीवन कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 45 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
ताजगंज निवासी वादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 13 अगस्त, 2009 को किराएदार संतोष ने रात्रि में उसकी दस वर्षीय पुत्री से दुराचार किया था। इसके बाद उसकी हत्या कर शव नाले में फेंक दिया। वादी का कहना था कि वारदात के बाद आरोपी के नल पर खून से सने हाथ धोने पर उन्हें शक हुआ। जब घर के अंदर देखा तो बेटी गायब थी। इस दौरान शोर सुनकर अदल सिंह, राजकुमार और बच्चू मौके पर पहुंच गए। तीनों ने आरोपी संतोष को दबोच लिया। पूछताछ में उसने जुर्म का इकबाल कर लिया।

Related posts

Leave a Comment