ब्लाक स्तर पर खुलेंगे मिनी स्टेडियम

आगरा। संसाधन के अभाव में कोई प्रतिभा दम नहीं तोड़ेगी। खेलकूद मैदान भी किसी के सपनाें में आडे़ नहीं आएंगे। अब ग्रामीण क्षेत्र के होनहार भी राष्ट्रीय पटल पर धमक दिखा सकेंगे। गांवों में खेल को बढ़ावा देने को ब्लाक स्तर पर मिनी स्टेडियम खोले जाएंगे। पंचायत युवा क्रीड़ा एवं खेल अभियान(पायका) के तहत शासन ने बजट मंजूर कर दिया है।
योजना के तहत 46 सौ आबादी वाले गांवों के लिए एक एकड़ में खेल प्रांगण खोले जाएंगे, इसमें खो-खो, कबड्डी, कुश्ती जैसे परंपरागत खेल हो सकेंगे। इसके अलावा ब्लाक स्तर पर तीन से पांच एकड़ में मिनी स्टेडियम खोले जाएंगे। इसमें क्रिकेट, हॉकी, जिमनास्टिक, बॉलीबाल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। योजना को शासन से 180 करोड़ रुपये मंजूर हो चुके हैं। जमीन तलाशने का कार्य डीएम और एसडीएम के नेतृत्व वाली टीम करेगी। आगरा आए युवा कल्याण खेलकूद एवं समग्र ग्राम विकास राज्य मंत्री रामकरन आर्य ने कहा कि योजना प्रदेशभर के लिए है। बजट स्वीकृत हो चुका है, जल्द ही योजना धरातलीय होगी।

Related posts

Leave a Comment