
गोंदपुर बनेहड़ा (ऊना)। देश की राजधानी दिल्ली में पैरा मेडिकल की छात्रा के साथ सामूहिक दुराचार की दर्दनाक घटना को लेकर क्षेत्र में भी लोगों में भारी गुस्सा फूटता नजर आ रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को गोंदपुर बनेहड़ा स्थित एमएसडीएनवी शिक्षा समिति और देव भूमि युवा सामाजिक सभा ने बैठक कर दुराचार की शिकार जीवन एवं मौत के बीच संघर्ष कर रही छात्रा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर भगवान से प्रार्थना की गई। वहीं इस दौरान सभा में उपस्थित प्रबुद्ध वर्ग मुकेश शर्मा, डा. सुभाष चंद, अनुराधा पंडित, मनोहर लाल, पंडित विनोद शर्मा, डा. अर्जुन वरतिया, बलबीर सिंह आदि ने देश एवं प्रदेश में महिलाओं एवं लड़कियों के साथ हो रहे अत्याचार एवं हिंसा के मामलों को लेकर विरोध जताते हुए उनकी सुरक्षा की पुरजोर मांग की। समिति के सदस्यों ने इस घटना मे संलिप्त दरिंदों को सख्त कानून बनाकर सजाए मौत देने की मांग की वकालत की। बैठक में शामिल सदस्यों ने कहा कि ऐसी घटनाओं की जितनी निंदा की जाए कम है, वहीं कहा कि ऐसी घटनाएं जोकि समाज पर कलंक है। इनकी पुनार्वृती न हो इस के लिए दोषियों को सख्त दंड सार्वजनिक रूप से दिया जाए।