हमीरपुर। जिला हमीरपुर के विभिन्न क्षेत्रों में चोरियों की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस एक मामले का सुलझा नहीं पा रही है। जबकि दूसरी चोरी की घटना सामने आ जा रही है। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगा पाना पुलिस के लिए भी सिरदर्द बनता जा रहा है। पुलिस थाना सदर के अंतर्गत कुठेड़ा में शुक्रवार रात्रि चोरों ने चार दुकानों में सेंधमारी की। पुलिस ने दुकानदार की शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेश कुमार पुत्र भंडारी राम निवासी ऊबक, हमीरपुर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि कुठेड़ा में इलैक्ट्रिीकल की दुकान करता है। शुक्रवार को रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर घर चला गया। शनिवार को सुबह करीब 7 बजे कुलदीप कुमार ने उसे दूरभाष पर बताया कि उसकी दुकान के ताले टूटे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद दुकान पर पहुंचा तो उसने देखा कि अज्ञात व्यक्ति ने दुकान का ताला तोड़ दिया है। उसने दुकान के अंदर देखा तो विभिन्न साइजों के 15 कॉपर वायर के रोल चोरी हो गए थे। साथ लगती तीन अन्य दुकानों के ताले भी चोरों ने तोड़े थे। सूत्रों की मानें तो दुकानों से भी मोबाइल और दूसरा सामान चोरी हुआ है लेकिन अभी तक पुलिस के पास चोरी हुए सामान को लेकर दुकानदारों की ओर से कोई सूचना नहीं मिली है। क्षेत्र में एक साथ चार दुकानों के ताले टूटने से क्षेत्रवासी सहमे हुए हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की।
पुलिस अधीक्षक जगत राम का कहना है कि चोरों ने चार दुकानों में सेंधमारी की है। हालांकि एक दुकान का सामान चोरी हुआ है। शेष तीन दुकानों के ताले टूटे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।