
चंडीगढ़: पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब राज्य पावर कार्पोरेशन लि. को आदेश दिया है कि वह मुकेरियां थर्मल प्लांट में तेजी लाए, क्योंकि केंद्रीय कोयला मंत्रालय ने 229 मीट्रिक टन कोयले की खान पंजाब को अलाट कर दी है। वीरवार को राज्य में निर्माणाधीन थर्मल प्लांटों के कार्य का जायजा लेते हुए बादल ने कहा कि मुकेरियां थर्मल प्लांट के सामने सबसे बड़ी समस्या कोयला किल्लत थी जो कि पंजाब सरकार को इस प्लांट के लिए विशेष खान अलाट होने से दूर हो गई है।
उन्होंने पावर कॉम के अधिकारियों को कहा कि वह इस प्लांट का निर्धारित समय में निर्माण सम्पूर्ण करने के लिए विस्तृत योजना प्रस्तुत करें। राज्य में थर्मल प्लांटों के निर्माण संबंधी बादल को जानकारी देते हुए ऊर्जा विभाग के सचिव अनिरुद्ध तिवाड़ी ने कहा कि 2640 मैगावाट की क्षमता वाले तलवंडी साबो थर्मल प्लांट का पहला यूनिट इस वर्ष दीवाली तक बिजली उत्पादन आरम्भ कर देगा जबकि राजपुरा थर्मल प्लांट 8 दिसम्बर, 2013 को पंजाबवासियों की सेवा में समर्पित कर दिया जाएगा।
तलवंडी साबो थर्मल प्लांट का दूसरा यूनिट अप्रैल 2014 तथा राजपुरा थर्मल प्लांट का दूसरा यूनिट मई 2014 तक कार्य करना आरंभ कर देगा। इन 2 प्रोजैक्टों के समय पर संपूर्णता पर संतोष व्यक्त करते हुए बादल ने कहा कि आगामी गर्मियों तक ये दोनों प्लांट 3960 मैगावाट अतिरिक्त बिजली पैदा करनी आरम्भ कर देंगे।
उन्होंने किसानों को 8 घंटे निर्विघ्न बिजली आपूर्ति यकीनी बनाने के लिए उच्च अधिकारियों को कहा कि वह इस संबंधी अपनी निगरानी करें और उनको साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। तिवाड़ी ने उपमुख्यमंत्री को बताया कि कृषि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति के लिए फीडरों पर रिमोट मोटर लगाए गए हैं जिससे निर्विघ्र बिजली आपूर्ति के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है।