
शिमला : दीवाली के दिन शहर के उपनगर टुटू में चोरों ने लाखों रुपए के गहनों पर हाथ साफ किया। मामला लक्ष्मी नारायण मंदिर के समीप वैद भवन के पास सामने आया है। इसके अलावा इसके आसपास के भवनों में भी करीब 4 कमरों के ताले टूटे हुए बताए जा रहे हैं। उक्त भवन में किराए के मकान में रह रहे विनोद कुमार ने बालूगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि दीवाली के दिन जब वह कमरे में नहीं थे तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर का ताला तोड़ घर से लाखों रुपए के गहने चुरा लिए।
इसमें सोने की बालियां, सोने का हार, सोने की चेन, 4 सोने के सिक्के, 2 सोने के ब्रैसलेट, 2 सोने की नोज पिन, 2 सोने की अंगूठियां, सोने के सिक्के, 8 चांदी की अंगूठियां, एक हीरे का पैंडेंट और 2 जोड़ी पायल शामिल हैं। पुलिस के अनुसार विनोद कुमार दीवाली के दिन कमरे में मौजूद नहीं था जिसका फायदा उठाते हुए चारों ने वारदात को अंजाम दिया। गहनों की कीमत लगभग 6 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।