दिल्ली से आने वाली कैफियात निरस्त

आजमगढ़। कोहरे से ट्रेन परिचालन ध्वस्त हो गया है। मंगलवार को कैफियात एक्सप्रेस निरस्त होने से रेलवे स्टेशन पर जहां सन्नाटा पसरा रहा, वहीं टिकट खिड़की पर टिकट वापस कराने वाले यात्रियों का तांता लगा रहा। बिना पैसा कटे सभी के टिकट का पैसा वापस दिया जा रहा था। स्टेशन अधीक्षक पीआर गौतम ने बताया कि कैफियत एक्सप्रेस दिल्ली से ही कोहरे की वजह से निरस्त हुई है। ऐसे में विभाग को करीब पांच लाख रुपये का जहां चूना लगा है।
मंगलवार को कैफियात एक्सप्रेस दिल्ली से ही निरस्त हो गई। शहर क्षेत्र के लोगों को समाचार पत्रों व अन्य माध्यमों से जानकारी तो हो गई, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इसकी जानकारी नहीं हो पाई। इससे बुकिंग काउंटर पर मारामारी टिकट वापसी के लिए मारामारी की स्थिति हो गई।

Related posts