
नई दिल्ली:(वीरेन्द्र खागटा ) दिल्ली में 23 वर्षीय लड़की से सामूहिक बलात्कार मामले में बढ़ते जनाक्रोश के बीच दिल्ली पुलिस ने आज कहा कि वह एक सप्ताह के भीतर छह आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर करेगी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ हम एक सप्ताह के भीतर आरोपपत्र दायर करेंगे।’’
दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर तेजेन्द्र खन्ना और महिला संगठनों की बैठक के दौरान पुलिस आयुक्त नीरज गुप्ता ने इसकी जानकारी दी।
गौरतलब है कि तकरीबन एक सप्ताह पहले पैरा-मेडिकल की एक छात्रा से दक्षिण दिल्ली के महिपालपुर इलाके में सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आयी थी । इस घटना के बाद राजधानी सहित देश भर में लगातार विरोध-प्रदर्शन जारी हैं।
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि कानून में ऐसे प्रावधान किए जाएं ताकि बलात्कार के दोषियों को मौत की सजा मिले और ऐसे मामलों की त्वरित अदालती सुनवाई हो ।