दिल्ली में दिखेगा कुल्लू में बना एयर क्राफ्ट

कुल्लू। राजपथ दिल्ली में होने वाली प्रदर्शनी में एनसीसी एयर विंग कुल्लू के बनाए गए एयर क्राफ्ट माडल को भी शामिल किया जाएगा। इस माडल को एनसीसी एयर विंग कुल्लू ने वीरवार को चंडीगढ़ में एडीजी एनसीसी लेफ्टिनेंट जरनल पीएस मंडल को सौंपा। एनसीसी एयर विंग कुल्लू की ओर से बनाया ग्लोबल मास्टर सी-17 का मॉडल दिल्ली के राजपथ में 26 जनवरी को होने वाली आरडी परेड में शामिल किया जाएगा।
एनसीसी एयर विंग कुल्लू के विंग कमांडर एलके बिटली ने बताया कि आरडी परेड में एनसीसी एयर विंग द्वारा तैयार किया माडल शामिल होना गर्व की बात है। एलके बिटली ने बताया कि इस मॉडल को एनसीसी एयर विंग कुल्लू के विमान अनुदेशक पीआर सोनी ने वीरवार को एडीजी एनसीसी लेफ्टिनेंट जरनल पीएस मंडल को भेंट किया।
अब एडीजी एनसीसी एयरक्राफ्ट के इस माडल को राजपथ की आरडी परेड में शामिल करने के लिए दिल्ली भेजेंगे। दिल्ली में यह माडल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा। विंग कमांडर एलके बिटली ने बताया कि ग्लोबल मास्टर सी-17 एयरक्राफ्ट के माडल को एनसीसी एयर विंग कुल्लू के कैडेटों ने करीब दो महीनों की मेहनत से तैयार किया है। बताया कि एयरक्राफ्ट के इस मॉडल को कैडेट सौदागर और नीरज ने विमान अनुदेशक पीआर सोनी के मार्ग दर्शन में तैयार किया है। कहा कि यह माडल दिल्ली की गणतंत्र दिवस परेड में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा।

Related posts