
मनाली। केलांग को मनाली से जोड़ने के बाद बीआरओ के जवान रिपेयर कार्य में जुट गए हैं। बीआरओ ने दर्रे में चल रहे कार्य को पूरा करने के लिए शीघ्र रोहतांग बहाली को अंजाम दिया है। दर्रा बहाल होने से लाहौल की ओर जाने वाले राहगीरों को राहत मिली है। बीआरओ के मुताबिक दिसबंर के अंतिम सप्ताह तक दर्रे में सड़क का रिपेयर करेंगे। बीआरओ का दावा है कि आगामी समर सीजन में सैलानियों को रोहतांग मार्ग चकाचक मिलेगा। सीमा सड़क संगठन के कमांडर कर्नल योगेश नायर का कहना है कि दर्रा बहाल होते ही बीआरओ अपने काम पर लौट आया है।
उन्होंने बताया कि मढ़ी से रोहतांग तक मार्ग की हालत सुधारी जा रही है। कहा कि राहनीनाला के पास दलदल वाले भाग को सुधारा जा रहा है। कमांडर ने कहा कि राहनीनाला दलदल से बीआरओ खासा परेशान रहा है जिसके चलते इन दिनों माइनस डिग्री पर भी इस समस्या का समाधान किया जा रहा है। कर्नल ने कहा कि मनाली से रोहतांग तक के अधिकतर भाग की हालत सुधार ली है। कहा कि कुछ दिन मौसम साफ रहता है तो बीआरओ शेष बचे मेटलिंग के कार्य को भी अंजाम देगा।