तुनी लकड़ी के अवैध सैंतीस नग बरामद

राजपुर (सिरमौर)। लकड़ियों का अवैध कारोबार करने वालों पर विभागीय कार्रवाई किए जाने का मामला सामने आया है। विभाग ने इस पर कार्रवाई करते हुए कीमती तुनी की लकड़ी के लगभग 37 नग बरामद किए हैं। बरामद अवैध नगों को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर इलाके में पहुंचाया जा रहा था। बुधवार को भंगानी परिक्षेत्र के अंतर्गत भंगानी-डाक पत्थर मार्ग पर वन अधिकारी भंगानी अतुल चौधरी ने टीम के साथ नाका लगाकर एक ट्रक एचआर-37ए-2248 को दबोचा।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक पांवटा से डाक पत्थर की तरफ जा रहा था। ट्रक में अवैध ढंग से लकड़ियों को भरा गया था। बाद में छानबीन करने पर सभी लकड़ियां तुनी की पाई गई। इनके 37 नग बनाकर ट्रक में रखे बरामद किए गए। भंगानी रेंज के अधिकारियों नेे ट्रक को जब चैकिंग के लिए रोका तो वाहन मालिक उचित कागजात नहीं दिखा पाए।
वन विभाग के आरओ अतुल चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की मदद से ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बरामद लकड़ी उत्तर प्रदेश केमिर्जा पुर के लिए जा रही थी।

Related posts

Leave a Comment