ढाई किलो चरस की खेप सहित एक को धरा

मंडी। मंडी जिला पुलिस ने दो किलो 573 ग्राम चरस की खेप सहित एक व्यक्ति को पकड़ने में सफलता अर्जित की है। पकड़ा गया चरस तस्कर जिला हरियाणा का रहने वाला है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एएसआई बृज लाल की अगुवाई में सदर पुलिस थाना का एक दल शहर से करीब चार किमी दूर एनएच-21 पर क्वारी के पास गश्त पर तैनात था। इस दौरान आरोपी को जब तलाशी के लिए रोका गया तो उसके पास से दो किलो 573 ग्राम चरस की खेप पुलिस के हाथ लगी। चरस तस्कर की पहचान रूप चंद निवासी भिलौनी तहसील गनौर जिला सोनीपत (हरियाणा) के रूप में हुई है। उल्लेखनीय है कि बीते 23 दिसंबर को भी गोहर पुलिस ने 80 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा था, जबकि 28 दिसंबर को दो लोगाें के पास से गोहर पुलिस को दो किलो 100 ग्राम चरस की खेप बरामद हुई थी। इससे पूर्व दिसंबर माह के शुरुआत में ही नार्कोटिक कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने मंडी से करीब डेढ़ किलो चरस सहित दो लोगों को धरा था। इधर, ताजा मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक मंडी अभिषेक दुल्लर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।

Related posts