डुंगाघाट सड़क पर डंपिंग साइड से दिक्कत

सराहां (सिरमौर)। हिमाचल निर्माता की गृहस्थली को जोड़ने वाली डुंगाघाट-बागथन सड़क पर बनी डंपिंग साइड लोगों के लिए मुसीबत का कारण बन गई है। इस सड़क पर कुमारहट्टी-नाहन सड़क का निर्माण कर रही एक निजी कंपनी ने निजी भूमि मालिक की जमीन डंपिंग के लिए ली हुई है। लेकिन इस डंपिंग से लोनिवि की सड़क को काफी नुकसान पहुंच रहा है। इससे इस सड़क पर वाहन चलाना काफी मुश्किल हो गया है। सड़क के बाहर मिट्टी इतने बेतरतीब ढंग से डाली गई है कि यह सड़क तालाब में तबदील हो गई है। साथ ही वाहन चालकों को छोटे तथा दोपहिया वाहनों को चलाने में भी परेशानी हो रही है। छोटे वाहनों की खिड़कियों तक में मिट्टी तथा पानी आ रहा है। वाहन चालक संजय कुमार, राजेश, रोशनलाल, प्रीतम सिंह, रमेश कुमार, राम सिंह, भूपेश कुमार, राजेंद्र सिंह तथा मोहन सिंह ने बताया कि इससे एक व्यक्ति को फायदा पहुंच रहा है। शेष सैकड़ों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कंपनी तथा लोनिवि को इसकी सूचना दे चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने कहा कि यदि यही हाल रहा तो वे डुंगाघाट के पास चक्का जाम करेंगे। इसके लिए कंपनी तथा विभाग जिम्मेवार होगा। उन्होंने कहा कि इसके बारे में एक प्रस्ताव प्रदेश के मुख्यमंत्री और लोनिवि के मुख्य अभियंता को भी भेजा जाएगा।
उधर, इस संबंध में लोनिवि के सहायक अभियंता प्रकाश चंद ने बताया कि विभाग ने पहले भी इसके बारे में भूमि मालिकों तथा कंपनी को नोटिस दिया है। यदि अब दोबारा सड़क को नुकसान हुआ तो उन्हें फिर नोटिस दिया जाएगा।

Related posts