डीपीईज ने सरकार से मांगा ग्रेड पे

रामपुर बुशहर। स्कूलों में कार्यरत डीपीईज ने सरकार से ग्रेड पे समेत पदनाम प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा करने की मांग की है। शुक्रवार को यहां आयोजित विशेष बैठक में यह मांग उठाई गई। डीपीईज ने इस मांग को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समक्ष उठाने का भी निर्णय लिया है।
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षा अध्यापक संघ एवं डीपीईज संघ की संयुक्त बैठक में रामपुर के अलावा कुमारसैन, ननखड़ी और सराहन खंड के शिक्षक शामिल हुए। हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षा अध्यापक संघ के राज्य महासचिव रूपेश्वर भारद्वाज की अध्यक्षता में डीपीईज ने ग्रेड पे की मांग प्रमुखता से उठाई। कहा गया कि अन्य वर्ग को ग्रेड पे दी गई है, जबकि डीपीईज को इससे वंचित रखा गया है। कहा गया कि डीपीईज अन्य प्रवक्ताओं की तरह शारीरिक शिक्षा विषय को पढ़ाते हैं तथा प्रयोगात्मक परीक्षा लेते हैं। बावजूद इसके उनको पदनाम नहीं दिया गया है। डीपीईज को पदनाम प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा का मिलना चाहिए।
बैठक में खंड शारीरिक शिक्षा अधिकारी के 117 पदों को भरने की भी मांग की गई। साथ ही पीटीए, पैरा, अनुबंध पर नियुक्त शारीरिक शिक्षकों को यात्रा भत्ता देने की मांग की गई। इसके अलावा शारीरिक शिक्षकों को पदोन्नत करने की मांग भी उठाई गई। बैठक में संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष बहादुर सिंह भलूनी, सोहन लाल, सतप्रकाश शर्मा, दर्शन दास कायथ, दर्शन वर्मा समेत राज्य संयुक्त सचिव संजय नेगी, सराहन खंड प्रधान हरि चौहान, ननखड़ी के प्रधान रमेश भारद्वाज, रामपुर प्रधान नरेश ठाकुर, कुमारसैन खंड प्रधान श्याम ठाकुर, रविंद्र नेगी, चंद्र बदरेल, कैलाश भलूनी, जगत जोगटा, धीरेंद्र, यशवीर आदि मौजूद थे।

Related posts