रोहडू मेले को लेकर बैठक आठ को

रोहडू। बीस से 22 अप्रैल तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय रोहडू मेले की तैयारियों को लेकर आठ अप्रैल को मेला कमेटी की बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त शिमला करेंगे। बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित मेले में ट्रैफिक व्यवस्था तथा अन्य विभिन्न कार्यों पर चर्चा की जाएगी। एसडीएम रोहडू यशपाल सिंह वर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय रोहडू मेले में होने वाली सांस्कृतिक संध्याओं के लिए कलाकारों के नाम का चयन अभी होना शेष है। मेले में अपनी प्रस्तुतियां देने के लिए इच्छुक कलाकारों के आवेदन पहुंचने शुरू हो गए हैं। लोक कलाकारों को अधिक मौके दिए जाएंगे। मेले में दिन भर स्कूली बच्चों के कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। एसडीएम ने बताया कि मेले के दौरान लगने वाले स्टालों के लिए प्लाटों की नीलामी 18 और 19 अप्रैल को होगी। मेले की तैयारियों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आठ अप्रैल को बैठक बुलाई गई है। बैठक की अध्यक्षता विशेष रूप से डीसी शिमला करेंगे। बैठक में मेले के लिए बनाई विभिन्न उपसमितियों के सदस्य भी मौजूद रहेंगे। मेले के आयोजन पर होने वाले खर्चे तथा बजट का प्रबंध करने पर भी चर्चा की जाएगी।

Related posts