डाक्टर नहीं तो कैसे दूर होगा मर्ज

बरठीं (बिलासपुर)। बरठीं क्षेत्र की तकरीबन 25 पंचायतों के केंद्र स्थल बरठीं में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल रही है। स्वास्थ्य केंद्र बरठीं में चिकित्सकों का भारी टोटा चल रहा है। हर रोज सैकड़ों मरीजों की ओपीडी वाले इस अस्पताल में महज एक चिकित्सक है। इस वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चिकित्सक नहीं होने के कारण यहां लोगों का मर्ज दूर नहीं हो रहा। परिणाम स्वरूप लोगों को मजबूर होकर होेकर निजी अस्पतालों में भारी खर्चा वहन कर अपना इलाज करवाना पड़ रहा है।
झंडूता विधानसभा क्षेत्र के हिलोपा अध्यक्ष कश्मीर जंबाल, व्यापार मंडल के अध्यक्ष राम प्रकाश गौतम, मदन लाल, राजकुमार, कुलदीप सिंह, बिशन सिंह, रणजीत सिंह, ओंकार चंद, जोध सिंह सहित अन्य लोगों ने बताया कि केंद्र पर तीन चिकित्सकों के पद रिक्त चल रहे है।ं इस कारण मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चिकित्सकों की कमी के चलते मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। एक सीएचसी में तीस बिस्तर होने चाहिए, लेकिन केंद्र में पीएचसी की सुविधाएं ही हैं। केंद्र में एक्स रे, अल्ट्रासाउंड की सुविधा न होने के कारण क्षेत्र की गरीब जनता को प्राइवेट में यह टेस्ट करवाने पड़ते हैं। ज्यादा मरीजों को चैक करना एक चिकित्सक के लिए भी परेशानी का सबब बना हुआ है। क्षेत्र के लोगों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि उक्त केंद्र पर रिक्त पड़े पदों को जल्द भरा जाए। मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे़। उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोहर कौशल ने का कहना है कि चिकित्सकों की कमी बारे आला अधिकारियों को अवगत करवा दिया है।

Related posts