
पांवटा साहिब : राष्ट्रीय उच्च मार्ग-72 पर सैनवाला के समीप देर शाम एक ट्रक-बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई जबकि अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार हेमराज (33) पुत्र संतराम व राकेश (36) निवासी रामपुर बंजारन अपनी बाइक पर सावर होकर धौलाकुआं की ओर जा रहे थे कि सामने से आते एक अज्ञात ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
इस हादसे में हेमराज की मौत हो गई जबकि एक अन्य सवार राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए पांवटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई के लिए रैफर कर दिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ भगत राम ने बताया कि अज्ञात ट्रक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है तथा शव को कब्जे में ले लिया गया है।