ट्रक ने कुचला सेल्स मैनेजर

अलीगढ़। नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी के सेल्स मैनेजर की गुरुवार दुपहर रामघाट रोड पर तालानगरी के पास ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। हालांकि उसे मेडिकल कालेज लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस खबर पर परिवार में कोहराम मच गया। परिवार में सबसे बुरा हाल उन दो बहनों का था, जो मां-बाप की मौत के बाद इकलौते भाई के सहारे जीवन चला रही थीं। महानगर के मदार गेट से सटे माली पाड़ा इलाके का 26 वर्षीय अनूप रायजादा पुत्र स्व. विनय रायजादा एमबीए करने के बाद नोएडा की प्राइवेट कंपनी में बतौर सेल्स मैनेजर जॉब कर रहा था। वह अलीगढ़ और आसपास की मार्केट देखता था। गुरुवार को वह अतरौली की ओर से शहर की ओर पल्सर बाइक पर आ रहा था, तभी तालानगरी के पास एक निजी स्कूल के पास आते ही सामने से आते ट्रक ने उसे रौंद दिया। इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस पर तत्काल पब्लिक की खबर पर पुलिस उसे मेडिकल कालेज लेकर आई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। जेब में मिले आई कार्ड और मोबाइल के आधार पर शिनाख्त हुई। दुर्घटना की खबर सुनते ही उसके परिवार में बहन सरिता व सोनू के पैरों तले जमीन खिसक गई। खबर पर उसके ननिहाल पक्ष के लोग आ गए। मामा सर्वेश के अनुसार पूर्व में उसके मां-बाप की मौत हो चुकी है।
अनूप ही बहनों का सहारा था।

Related posts

Leave a Comment