ट्रक की टक्कर से घायल ने दम तोड़ा

चंबा। स्थानीय थाना में ठेठी राम पुत्र जय राम निवासी कुगति की शिकायत पर महिंद्र सिंह पुत्र चंद राम निवासी टिक्का पंजासा पटंवां पठानकोट पर आईपीसी की धारा 279, 304ए के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी बृज मोहन शर्मा ने बताया कि 30 नवंबर को उपरोक्त का भाई बुधिया राम स्कूटर नं. एचपी 48-3203 लेकर सुल्तानपुर की तरफ आ रहा था। जब वाघुन के पास पहुंचा तो ट्रक नं 1 एचपी 48-0258 ने टक्कर मारी। इससे बुधिया राम घायल हो गया। इससे जिला अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां उसे टांडा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। नूरपुर में इसकी मौत हो गई। यह हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। उन्हाेंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।

Related posts

Leave a Comment