टैट पास शिक्षकों को दी जाए नौकरी

बिलासपुर। सीएंडवी एवं टीजीटी टैट पास शिक्षक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बिलासपुर में आयोजित की गई। इसमें कई मसलों पर चरचा की गई। प्रदेशाध्यक्ष केशव राम शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में महासचिव किशोरी लाल, सोलन से विशाल ठाकुर, शिमला से रूचिका ठाकुर, और बिलासपुर से जिलाध्यक्ष राजपाल ठाकुर और अनुज कुमार ने भाग लिया।
बैठक में प्रस्ताव पारित करते हुए मांग उठाई है कि जेबीटी शिक्षकों को टीजीटी बनने के लिए बेरोजगार टीजीटी शिक्षकों के साथ कमीशन या बैच वरिष्ठता के लिए तुलना की जाए। इसके अलावा संघ ने टीजीटी के 566 पदों को टैट पास शिक्षकों से भरे जाने हैं। इसके लिए जल्दी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की गुहार लगाई। प्रदेशाध्यक्ष केशव शर्मा ने बताया कि सभी प्राइमरी स्कूलों को माध्यमिक किया जाए और दोनों हिंदी और इंगलिश माध्यम लागू किया जाए। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा प्रणाली को पूरी तरह से लागू किया जाए। उन्होंने भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में संशोधन करने की भी मांग की। संघ के अनुसार शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी के लिए तय 45 वर्ष की आयु सीमा के नियम को हटाया जाए। सभी को 45 वर्ष से पहले नौकरी प्रदान की जाए। कहा कि इन तमाम मांगों को लेकर संघ का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मिलेगा।

Related posts