टीका लगने से 12 बच्चों की हालत बिगड़ी

एटा/जलेसर। जनपद में स्वास्थ्य विभाग की ओर से चल रहे खसरा टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को शहर के एक स्कूल में टीका लगाने के बाद आधा दर्जन बच्चों की हालत बिगड़ गई। दो बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं जलेसर में भी टीका लगने से 6 बच्चों की हालत बिगड़ गई। बच्चों को ठंड व उल्टी की शिकायत हुई। डाक्टराें का कहना है कि बच्चों के घबरा जाने से यह स्थिति पैदा हुई।
खसरा बीमारी के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग अभियान चला रहा है। इसी के तहत टीम शहर के सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों का टीकाकरण करने पहुंची। टीका लगने के बाद दो बच्चों कक्षा पांच के छात्र शिवम पुत्र ओमकार निवासी शांतीनगर और सोहिल गुप्ता पुत्र ब्रजनलाल गुप्ता निवासी मेहता पार्क थाना कोतवाली नगर की हालत बिगड़ गई। बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, चार अन्य बच्चों को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया।
जलेसर में मोहल्ला हतोडा स्थित इंडियन मार्डन स्कूल में टीम ने 19 बच्चों को टीके लगाए। इस दौरान कुमारी पूनम, तबस्सुम, लाडो, सवा, अंजली, भूपेंद्र आदि को उल्टी व ठंड आदि की शिकायत हुई। वरिष्ठ चिकित्सक डा. रवि माहेश्वरी ने तुरंत उनका उपचार किया। सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र प्रभारी डा. पवन शर्मा ने बताया कि विद्यालय के आधा दर्जन बच्चों को थोड़ी परेशानी हुई थी, लेकिन सभी सही हैं।

Related posts