टिप्पर ने रौंदा बाइक सवार, मौके पर मौत

संतोषगढ़ (ऊना)। नगर के समीपवर्ती गांव अजोली में संतोषगढ़-नंगल मार्ग पर आबकारी कराधान विभाग के बैरियर के समीप बुधवार को एक टिप्पर की चपेट में आ जाने के कारण बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों के हवाले कर दिया। जबकि हादसे के संदर्भ में टिप्पर चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राज कुमार पुत्र हरि कृष्ण निवासी सनोली ने एफआईआर दर्ज करवाई कि सनोली गांव निवासी त्रिलोचन सिंह पुत्र शीतल सिंह अपनी बाइक नंबर पीबी-74-5281 पर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान अजोली बैरियर के समीप टिप्पर नंबर पीबी 06- 5281 की चपेट में आने से बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मों के ताव न सहते हुए बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। त्रिलोचन की उम्र लगभग 50 वर्ष थी। पुलिस ने हादसे के संदर्भ में टिप्पर चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 304ए के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। जबकि मामले की छानबीन आरंभ कर दी गई है। एसपी सुमेधा द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।

Related posts