जोगिंद्रनगर (मंडी)। जोगिंद्रनगर क्षेत्र के तहत बिजली उपभोक्ताओं पर बिजली का बिल जमा न करवाने पर विद्युत बोर्ड ने कड़ा संज्ञान लिया है। बिलों की बकाया राशि जमा न करवाने पर विभाग ने आठ अप्रैल के बाद जोगिंद्रनगर क्षेत्र में 800 कनेक्शन काटने का निर्णय लिया है। विभाग के इस फैसले पर अमल न करने पर उपभोक्ताओं को अंधेरे में रहना पड़ेगा।
बिजली बिलों की बकाया राशि की वसूली को लेकर बोर्ड ने सख्त कदम उठाए हैं। समय पर बिलों की अदायगी न करने वाले उपभोक्ताओं पर विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जोगिंद्रनगर क्षेत्र में करीब आठ सौ उपभोक्ताओं ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक बिजली का बिल जमा नहीं करवाया है। बिजली बोर्ड ने ऐसे उपभोक्ताओं को आठ अप्रैल से पहले बिल जमा करवाने का समय दिया है। इसके बाद बोर्ड बिना किसी नोटिस के कनेक्शन काटने की कार्रवाई करेगा।
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल-एक वीके चतुर्वेदी ने कहा कि यदि उपभोक्ताओं ने आठ अप्रैल से पहले बिजली के बिल जमा नहीं करवाए तो उन पर बिना टीडीसीओ जारी किए ही उनके कनेक्शन काट लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लगभग आठ सौ उपभोक्ताओं ने अभी तक विद्युत बिल जमा नहीं करवाया है। इसकी राशि लगभग 25 लाख रुपये है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि आठ अप्रैल तक अपना बिजली का बिल जमा करवा दें। अन्यथा विभाग की ओर से कनेक्शन काट दिया जाएगा।