रेट लिस्ट न लगाने पर 23 हजार जुर्माना वसूला

मंडी। रेट लिस्ट के बिना खाद्य उत्पाद बेचने वालाें की अब खैर नहीं है। खाद्य आपूर्ति विभाग ने रेट लिस्ट न लगाने वाले कारोबारियों पर शिकंजा कस दिया है। शुक्रवार को मंडी शहर में विभागीय टीम ने नियमाें को ताक पर रखकर एवं रेट लिस्ट लगाए बगैर कारोबार कर रहे व्यापारियों पर औचक कार्रवाई की। खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने रेट लिस्ट न लगी होने पर कारोबारियों से 23 हजार से ऊपर का जुर्माना वसूल किया। इस दौरान अधिकारियों ने रेहड़ी-फड़ी वालों को भी नहीं बक्शा तथा उनसे भी रेट लिस्ट न लगी होने की एवज में जुर्माना वसूल किया। विभाग के आदेशाें के तहत रेट लिस्ट होना जरूरी है। विभाग की ओर से व्यापारियाें को रेट लिस्ट लगाने की सख्त हिदायतें दी भी गई हैं, लेकिन बावजूद इसके कई व्यापारियाें ने रेट लिस्ट नहीं लगा रखी थी। उन पर विभागीय कार्रवाई की गाज गिरी है। विभागीय टीम ने दुकानों, ढाबों तथा रेहड़ी-फड़ी वालों पर शिकंजा कसते हुए कुल 81 कारोबारियों के यहां निरीक्षण किया तथा रेट लिस्ट न लगी होने पर कुल 23055 रुपये की राशि वसूल की। शहर में विभागीय अधिकारियाें की दबिश से व्यापारियाें में हड़कंप मच गया। इधर, पुष्टि करते हुए डीएफएससी मंडी रविंद्र सिंह ने बताया कि रेट लिस्ट का होना जरूरी है। शुक्रवार को 81 कारोबारियाें के यहां दबिश दी गई। जिन कारोबारियाें ने मूल्य सूची नहीं लगा रखी थी, उनसे जुर्माना वसूला गया है।

Related posts