जिला क्रिकेट स्पर्धा का आगाज दस को

कुल्लू। जिला क्रिकेट स्पर्धा दस जनवरी से आरंभ होगी। प्रतियोगिता का आयोजन जिला क्रिकेट एसोसिएशन करवा रही है। दस जनवरी से शुरू होने वाली क्रिकेट स्पर्धा को सफल और यादगार बनाने के लिए संघ ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीमों को पांच जनवरी तक अपना पंजीकरण जिला क्रिकेट संघ के पास करवाना होगा। जिला क्रिकेट एसोसिएशन को इस साल क्रिकेट टीमों में और इजाफा होने का अनुमान है। करीब दो महीने तक चलने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट के अधिकतर मुकाबले ऐतिहासिक ढालपुर के क्रिकेट मैदान में होंगे। इसके अलावा पुलिस लाइन वाशिंग में मैच करवाए जाएंगे। बीते साल इस क्रिकेट स्पर्धा में 100 से अधिक टीमों ने भाग लिया था। ऐसे में इस साल टीमों की संख्या बढ़ने के आसार हैं।
संघ के अध्यक्ष दानवेंद्र सिंह तथा महासचिव शिव कपूर के बताया कि जिला क्रिकेट स्पर्धा आठ जनवरी से शुरू होगी। इसकी तैयारियों में संघ जुट गया है। पांच जनवरी तक टीमें 2100 रुपये प्रवेश शुल्क के साथ अपना पंजीकरण करवा सकती हैं। कहा कि इसके बाद कोई भी पंजीकरण नहीं किया जाएगा। टीमें अपना प्रवेश शुल्क और पंजीकरण आक र्षक गिफ्ट शाप लोअर ढालपुर, आरके शॉल भुंतर तथा रानू अवस्थी पतलीकूहल के पास करवाएं।
महासचिव ने कहा कि विजेता टीमों को हर साल की तरह इस बार भी बेहतर और आकर्षक इनाम रखे गए हैं। कहा कि टूर्नामेंट का शुभारंभ आठ जनवरी को ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में होगा।

Related posts