
ददाहू (सिरमौर)। जिला को जल्द ही अपना नेशनल पार्क मिलेगा। ऐसी संभावनाएं बढ़ गई हैं। जिले की सीमा पर स्थित सिंबलवाड़ा सेंच्यूरी में नेशनल पार्क की स्थापना की जा रही है, जिसकी अधिसूचना विभाग की ओर से जारी की जा चुकी हैं। सिंबलवाड़ा में जिले का पहला नेशनल पार्क शीघ्र ही स्थापित कर दिया जाएगा, जिसकी डीएफओ सुवीना ठाकुर नाहन ने पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि सिरमौर जिले में स्थित सभी तीन सेंच्यूरियों में से सिंबलवाड़ा सेंच्यूरी को नेशनल पार्क बनाने की योजना सिरे चढ़ रही है। इसके अतिरिक्त धार्मिक भावना के चलते प्रदेश भर में अपना अस्तित्व व महत्वपूर्ण स्थान रखने वाली रेणुका सेंच्यूरी में पर्यावरण संरक्षण व वन्य प्राणियों के संरक्षण से संबंधित पर्यटकों को प्रेरित व जागरूक करने के लिए पार्क स्थापित करने की योजना भी तैयार की जाएगी।
1922 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली सिंबलवाड़ा सेंच्यूरी में 880 हेक्टयर क्षेत्र को शामिल किया जाना प्रस्तावित है। कुल 2802 हेक्टयर के क्षेत्र मेें नेशनल पार्क की स्थापना का रास्ता खुल गया है। इसके साथ ही चूड़धार व रेणुका सेंच्यूरियों के विस्तार व सुधार की योजनाओं का खाका भी तैयार किया जा रहा है।