
जाहू (हमीरपुर)। भोरंज उपमंडल के जाहू क्षेत्र में रसोई गैस के लिए हाहाकार मच गई है। हालत यह है कि क्षेत्र में डेढ़ माह से गैस की सप्लाई नहीं आ रही है। इस कारण उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि संबंधित विभाग से शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।
लोगों में जगदीश शर्मा, मुंशी राम, वृज लाल, प्रेम सिंह, राकेश शर्मा, रणवीर ठाकुर, प्रेम लाल, भागीरथ, विनोद ठाकुर, रत्न चंद, रमेश चंद, राज शर्मा, प्रेम सिंह, राकेश शर्मा, रमेश चंद, उमेश कुमार और राजेश कुमार का कहना है कि क्षेत्र में डेढ़ माह से घरेलू गैस सिलेंडरों की आपूर्ति नहीं हो पाई है। इससे महिलाओं को मजबूरन चूल्हे जलाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि लोगों को गैस की सप्लाई न पहुंचने के कारण जंगलों का रुख करना पड़ रहा है। जहां दिनभर उन्हें लकड़ियां एकत्रित करनी पड़ रही हैं। तब जाकर शाम को चूल्हे जल रहे हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग को कई बार समस्या से अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन अभी तक मात्र कोरे आश्वासन ही हाथ लगे हैं। उन्होंने बताया कि जाहू के साथ-साथ देहरा, हटवाड़, रिवाल, कोटलू, गलाह, डोहग, मरकोटा, ठारू, खुबण, कोट सहित दर्जनों गांवों में भी गैस की आपूर्ति नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि घंटों सड़कों पर गैस सिलेंडरों की गाडी का इंतजार करने के बावजूद शाम के समय लोगों को मायूस होकर घर लौटना पड़ रहा है। लोगों ने संबंधित विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में जल्द से जल्द घरेलू गैस सिलेंडर मुहैया करवाए जाएं।
इस संबंध में खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक लक्ष्मण सिंह कनेट का कहना है कि समस्या उनके ध्यान में आ गई है। जल्द ही क्षेत्र में गैस एजेंसी की गाड़ी को भेज कर लोगों की समस्या हल कर दी जाएगी।