
सेना के दो जवानों की दरिंदगी से बचने के लिए एक विवाहित युवती ने चलती ट्रेन से ही छलांग लगा दी। यह शर्मनाक हादसा बिहार के आरा जंक्शन के पास हुआ।
अपनी आबरू बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूदने के कारण युवती गंभीर रूप से घायल भी हो गई है। उसके सिर और पैर में काफी चोट आई है। हालांकि सेना के ही एक अन्य जवान की मदद से इनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा सका।
असम राइफल के जवान ए डी उपाध्याय ने बहादुरी का परिचय देते हुए हिमाचल प्रदेश के रहने वाले रूपेश कुमार को धर दबोचा, जो टॉयलेट में छिपने की कोशिश कर रहा था। हालांकि अफरा-तफरी के बीच दूसरा आरोपी वहां से भाग निकलने में कामयाब रहा। इस मामले में आरा और बक्सर दोनों रेलवे थानों में एफआईआर दर्ज की गई है।
भोजपुर की डीएम प्रतिमा वर्मा ने बताया कि डिब्रूगढ़ से दिल्ली आ रही ब्रह्मपुत्र मेल में दरिंदगी से बचने के लिए दार्जिलिंग की रहने वाली युवती चलती ट्रेन से कूद गई। महिला को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पटना में पुलिस महानिदेशक (रेल) विनय कुमार ने कहा कि पीड़ित महिला ट्रेन के बी-1 कोच में सफर कर रही थी। उसके पास कन्फर्म टिकट नहीं थी और वह टीटी की सीट पर बैठी हुई थी।
जब ट्रेन उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्टेशन पहुंची तो टीटी व अन्य यात्रियों से इस घटना के बारे में पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि पीड़ित युवती का पति दार्जिलिंग में टेलर है। इस मामले में अधिक जानकारी हासिल की जा रही है।