जयसिंहपुर (कांगड़ा)। जयसिंहपुर बाजार में आने वाले दिनों में लोगों को वाहन पार्किंग की समस्या नहीं आएगी। जयसिंहपुर व्यापार मंडल ने बाजार में पार्किंग बनाने की कवायद शुरू कर दी है। इस बाबत मंडल ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
नवनियुक्त जयसिंहपुर व्यापार मंडल की पहली बैठक में फैसला लिया गया है कि जयसिंहपुर बाजार में पार्किंग न होने से लोगों को वाहन पार्क करने के लिए समस्या का सामना करना पड़ता है। बाजार में गलत ढंग से हो रही वाहन पार्किंग से जाम की स्थिति बन जाती है। इसकी वजह से घंटों जमा लगा रहा है। लोग सही ढंग से खरीददारी भी नहीं कर पाते हैं। वाहन मालिकों को बाजार के बाहर काफी दूर वाहन पार्क करना पड़ता है। व्यापार मंडल की नई कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि बाजार में वाहनों को खड़े करने के लिए पार्किंग का निर्माण किया जाएगा।
व्यापार मंडल अध्यक्ष देशराज ने कहा कि बाजार में पार्किंग बनाने के लिए एक पार्क का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए एसडीएम जयसिंहपुर को ज्ञापन सौंपा है। इसके बारे में विधायक यादवेंद्र गोमा को ज्ञापन दिया जाएगा।