सीएम से लगाई निष्पक्ष जांच की गुहार

बैजनाथ (कांगड़ा)। बीड़ से बिलिंग घाटी के रास्ते पर 11 मार्च को कार दुर्घटना में जोगिंद्रनगर के चौंतड़ा के हार सुगनेहड निवासी 30 वर्षीय अनिल की मौत को मृतक के परिजन हत्या बता रहे हैं। मामले की जांच को लेकर परिजनों ने प्रयास तेज कर दिए हैं। अनिल के परिजनों ने मुख्यमंत्री, पुलिस के उच्च अधिकारियों, मानवाधिकार आयोग व मंडी-कांगड़ा के जिलाधीशों से मामले की निष्पक्ष जांच करके दोषियों को बेनकाब करने की गुहार लगाई है। परिजन प्रेम सिंह ने सीएम को लिखे पत्र में कहा है कि घटना के दिन 10 मार्च को अनिल के मोबाइल पर फोन आया। वह घर से निकला और देर शाम को उसने चौंतड़ा में किसी साथी के साथ शराब का सेवन किया। उस समय उसका मोबाइल चल रहा था। दूसरे दिन सुबह उसके मोबाइल ने काम करना बंद कर दिया। निजी वर्कशाप में कार्य करने वाले अनिल के साथ घटना के एक दिन पहले कुछ लोगों ने लड़ाई-झगड़ा किया था। प्रेम सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर वह घटनास्थल पर गए तो वहां के दृश्य देखकर लग रहा था कि इसे जानबूझकर दुर्घटना का रूप दिया गया है।
पुलिस ने उनके बयान पर रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय अन्य लोगों की बातों को तरजीह देते हुए रिपोर्ट दर्ज की। मामले की जल्द ही निष्पक्ष जांच न होने की सूरत में गांव के लोगों को आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पडे़गा। थाना प्रभारी राजिंद्र शर्मा ने बताया कि घटनास्थल से तमाम सुबूत जुटाए गए हैं। सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है। कुछ रिपोर्टों के आने का इंतजार है।

Related posts