जबरन रजिस्टर खींच करवाए हस्ताक्षर

दाड़लाघाट (सोलन)। अर्की तहसील ट्रक आपरेटर यूनियन की बैठक में खूब हंगामा हुआ। शिकायतकर्ता के मुताबिक मीटिंग एसडीटीओ कार्यालय में चल रही थी। इसी बीच कुछ सदस्य आए और बैठक की कार्रवाई में बाधा पहुंचाई। आरोप है कि यूनियन सचिव और अन्य के साथ मारपीट की गई। कार्रवाई रजिस्टर खींचकर जाली हस्ताक्षर करवाए और इसी छीनाझपटी में रजिस्टर भी फट गया। पुलिस को सूचना दी गई। शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक इस संबंध में ट्रक आपरेटर यूनियन के सचिव जय देव कौंडल ने थाना में शिकायत की थी। शिकायतकर्ता के मुताबिक संघ सदस्य हरीश और उसका भाई नीलम भारद्वाज मीटिंग में पहुंचे। उनके साथ में तीन-चार लोग और भी थे। इस दौरान आरोपियों ने बैठक में खूब हंगामा किया। जानबूझकर कार्रवाई रोकी। रजिस्टर को शिकायतकर्ता के हाथों से खींच लिया। जबरन जाली हस्ताक्षर करवाए तथा इस प्रकरण में रजिस्टर को भी फाड़ दिया गया। गाली गलौच व जान से मारने की धमकियां भी दी गईं। इस मामले में पुलिस अधीक्षक सोलन एसपी पीके ठाकुर ने बताया कि शिकायत पर जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 341, 427, 506 और 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Related posts