जनरल की दहाड़: पाक से बदला, कब-कहां, हम तय करेंगे

जनरल की दहाड़: पाक से बदला, कब-कहां, हम तय करेंगे

सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर की जा रही हरकतों के लिए सोमवार को पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी। भारतीय जवान का सिर काटने की घटना पर बेहद नाराज जनरल ने दो टूक कहा कि पाकिस्तान की करतूत का करारा जवाब दिया जाना भारत के अख्तियार में है। इसके लिए सही वक्त और जगह हम खुद तय करेंगे। सेना प्रमुख ने उत्तरी कमान को भी आदेश दिया है कि अब अगर पाकिस्तान की ओर से उकसाने की कोई भी करतूत हो तो उसका फौरन आक्रामक और मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। दो दिन पहले वायुसेना प्रमुख भी पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दे चुके हैं।

जनरल बिक्रम सिंह के इस कड़े रुख के बारे में जम्मू-कश्मीर के चक्का-दा-बाग में हुई फ्लैग मीटिंग में पाक को भी अवगत करा दिया गया है। जनरल सिंह ने जवान का सिर काट लेने की घटना को पाकिस्तानी सेना की सोची समझी रणनीति का नतीजा बताया। उन्होंने कहा कि ऐसी घिनौनी हरकत को माफ नहीं किया जा सकता।

इस बर्बर घटना को पाकिस्तानी सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप के कमांडो ने अंजाम दिया। ऐसे ऑपरेशन के लिए कम से कम 15 दिन की तैयारी की जरूरत होती है, जिसमें रेकी भी की गई होगी। उन्होंने पाक को कड़ा संदेश देते हुए साफ कर दिया कि अब पाक की हरकत पर एलओसी पर तैनात सेना की कमान जो भी फैसला लेगी शीर्ष कमान को वह मंजूर होगा।

जनरल सिंह ने पाक के इस आरोप से इनकार किया कि 6 जनवरी को पुंछ में भारतीय सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। सिंह के मुताबिक यह खबर फैलाना दरअसल पाकिस्तान की उस साजिश का नतीजा था जिसके तहत मेंढर सेक्टर में एलओसी पार कर जवानों की बर्बर हत्या की गई।

पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहले भारत को बदनाम किया और उसकी आड़ में यह घिनौनी हरकत की। सिंह ने साफ किया कि पाकिस्तानी सेना की यह सुनियोजित कार्रवाई थी और इसका जवाब भी उसी अंदाज में दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान जब तक संघर्ष विराम करार पर बरकरार रहेगा भारत कुछ नहीं करेगा। लेकिन आज के बाद पाकिस्तान की एक भी हरकत उसे मंहगी पड़ेगी।

जनरल सिंह ने बताया कि पाक के साथ सीमा पर 26 नवंबर, 2003 के संघर्ष विराम लागू है। एलओसी पर कुछ खास सेक्टर ही हैं, जहां पाकिस्तान की ओर से बार-बार सीजफायर का उल्लंघन होता है। पाकिस्तान की इन हरकतों का विरोध सरकारी और कूटनीतिक स्तर पर भी किया जा चुका है। लेकिन पाकिस्तान का रवैया हमेशा नकारात्मक रहा है।

क्या-क्या बोले जनरल
-पाकिस्तानी सेना पर लांस नायक हेमराज का सिर वापस करने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर दबाव बनाया जाना चाहिए। मैं खुद हेमराज के परिवार से मिलने उनके घर जाऊंगा।

-जनरल सिंह ने माना कि करीब एक साल पहले भी पाकिस्तानी सेना ने कुमाऊं रेजीमेंट के दो जवानों के सिर काट लिए थे।

-पाकिस्तानी सेना ने सुनियोजित तरीके से इस घिनौनी करतूत को अंजाम दिया, इसके लिए उसने कम से कम 15 दिन तैयारी की होगी

Related posts