नादौन/धनेटा (हमीरपुर)। यहां के धनेटा के निकट वन विभाग की मंडयाणी बीट के जंगल में लगी भयंकर आग के चलते अस्थायी तौर पर रखी गई वन निगम की लकड़ी भी आग की चपेट में आ गई है। इससे निगम को लगभग 4 लाख रुपये का चूना लगा है। वीरवार दोपहर के समय टियालु के जंगल में आग लग गई। लोगों ने वन विभाग तथा अग्निशमन केंद्र हमीरपुर को सूचित किया। निकट लगते गांवों के लोग आग बुझाने के कार्य में जुट गए। फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने स्थिति को काबू कर लिया। इसी दौरान हवा के कारण आग ने लगभग डेढ़ किमी के क्षेत्र को दोबारा चपेट में ले लिया। देखते ही देखते एक बार फिर से आग धधक उठी।
जंगल के एक ओर सड़क के किनारे वन निगम की लकड़ी के लगभग पंद्रह सौ लट्ठे भी आग की चपेट में आ गएं। सब कुछ इतनी जल्दी से हुआ कि किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। इसके बाद बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। विभाग के प्रारंभिक अनुमान के अनुसार लकड़ी का मूल्य लगभग 4 लाख रुपये आंका गया है। विभाग के डीएम सुधीर कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। बीट अधिकारी मुख्तयार सिंह ने बताया कि पहले लगी आग को काबू कर लिया गया था। परंतु हवा के कारण दोबारा लगी आग ने लगभग डेढ़ किलोमीटर के क्षेत्र को देखते ही देखते चपेट में ले लिया।