
शिमला। राजधानी शिमला के युवाओं को छोटे परदे पर अभिनय का मौका मिल सकता है। कलर्स चैनल पर शुरू होने जा रहे सीरियल में मुख्य किरदारों के लिए शिमला में आडिशन लिए जाने हैं। बहल प्रोडक्शन के सहयोग से कलर्स चैनल की टीम 9 जनवरी को अभिनय का शौक रखने वाले युवाओं के आडिशन लेगी।
अभिनय के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के इच्छुक युवाओं को छोटे परदे पर एंट्री का बेहतरीन मौका मिलने वाला है। बहल प्रोडक्शन के सहयोग से आयोजित होने वाले इस आडिशन में अठारह से पच्चीस साल के युवक व युवतियां भाग ले सकते हैं। बहल प्रोडक्शन के संयोजक विकास गौतम ने बताया कि आडिशन के लिए युवाआें से किसी तरह की कोई फीस नहीं ली जाएगी। 9 जनवरी को सुबह दस से शाम छह बजे के बीच होटल मेहमान में आडिशन लिए जाएंगे।
——–
फिल्मों में एक्टिंग का मिल चुका है मौका
बहल प्रोडक्शन के सहयोग से शिमला में गिप्पी, स्टूडेंट आफ द ईयर व ब्लू माउंटेन फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। इन फिल्मों में बतौर सहायक कलाकार राजधानी शिमला के युवाओं को एक्टिंग का मौका मिल चुका है।