छुट्टी के लिए झूठ पर उतर आए वर्दीधारी

आजमगढ़। त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने में जहां अधिकारियों को पसीने छूट रहे हैं। वहीं, पुलिसकर्मी तरह-तरह के बहाने बनाकर छुट्टियां लेकर मौज उड़ा रहे। कोई अपने दादा की मौत का कार्ड दिखा रहा, तो कोई बहन की शादी में जाने की बात कह छुट्टी की अर्जी दे रहा है। ऐसे ही छुट्टी मांगने गए दो सिपाहियों की बहानेबाजी पकड़ में आ गई। एएसपी ग्रामीण ने शक के आधार पर जब कड़ाई से पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई।
मोहर्रम, एकादशी, छह दिसंबर आदि के अवसर पर जिले में कानून व्यवस्था चुस्त-दुुरुस्त रखने के लिए प्रशासन एड़ी से चोटी तक का जोर लगाए हुए हैं। त्योहारों में जिले की संवेदनशीलता को देखते हुए मातहतों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। ऐसे में कुछ सिपाहियों ने छुट्टी लेने का नया तरीका अपना लिया है। कोई बहन की शादी, तो कोई दादा की मौत, खुद की शादी आदि के फर्जी कार्ड छपवाकर अधिकारियों के यहां पेश हो रहा है। अपने ही कंधे पर सारी जवाबदेही बताकर छुट्टियां लेने की जुगत में हैं। सोमवार की दोपहर भी ऐसा ही एक वाकयात हुआ, एक आरक्षी ने एएसपी ग्रामीण कैप्टन एमएम बेग के यहां बहन की शादी का कार्ड दिखाते हुए छुट्टी की पेशकश की। कार्ड पर तारीख का अंतर होने पर श्री बेग को शक हुआ। श्री बेग सख्ती पर उतर आए, तो झूठ पकड़ में आ गया। पता चला कि आरक्षी ने 75 रुपये में फर्जी कार्ड छपवाया है। इसके बाद उन्होंने प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को बुलवाकर फटकार लगाई और सिपाही को चेतावनी देकर छोड़ दिया। एएसपी ग्रामीण कैप्टन एमएम बेग के अनुसार महज दो दिन पूर्व बलिया जिले का निवासी एक सिपाही अपने दादा की मौत का कार्ड छपवाकर दिखाया। श्री बेग ने बताया कि फर्जी तरीके से कार्ड छपवाकर छुट्टी पर जाने वालों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है। इनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी

Related posts

Leave a Comment