
चम्बा : रविवार सुबह जिला मुख्यालय में एक व्यक्ति को मृत अवस्था में पाया गया जिसकी पहचान पुतिन पुत्र श्याम लाल निवासी सैक्टर 69 मोहाली चंडीगढ़ (मकान नम्बर-30) के रूप में की गई। जानकारी के अनुसार उक्त मृतक व्यक्ति के बारे में लोगों ने पुलिस को सुबह करीब पौने 8 बजे सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक बीएम शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुलवंत व डीएसपी कुलभूषण वर्मा मौके पर पहुंच गए और उपरोक्त अधिकारियों ने इस मामले के बारे में जानकारी हासिल की।
पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि मृतक व्यक्ति चम्बा में शुलभ इंटरनैशनल के प्रभारी रूपेश के पास सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। उसके रूम मेट ने पुलिस को बताया कि पुतिन काफी शराब पीता था। इसके चलते पुलिस का प्रथम दृष्टि में मानना है कि पुतिन ने शनिवार को काफी शराब पी हुई होगी और उसने क्वार्टर जाने की बजाय चौगान-3 में बनी एक अस्थायी खुली दुकान के यहां पनाह ली होगी और वहां ठंड लगने से उसकी मौत हो गई होगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर उसके रूम मेट को सौंप दिया है, साथ ही उसके घरवालों को इसके बारे में सूचना दे दी है। पुलिस उपाधीक्षक कुलभूषण वर्मा का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही शव का पोस्टमार्टम भी करवा दिया है।