
हरोली (ऊना)। हरोली के तहत पड़ते बढेड़ा इलाके में पिछली रात एक दुकान में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन आरंभ कर दी है। इस परिवार के साथ चोरी की यह चौथी वारदात है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार देर शाम चोरों ने बढेड़ा निवासी कृष्ण कुमार के किराना स्टोर का शटर तोड़ हजारों का सामान चोरी कर लिया। रिशु जनरल स्टोर में चोरों ने कैश पर भी हाथ साफ कर दिया। पिछले छह माह में इसी दुकान में चोरी की यह तीसरी वारदात है, जबकि एक बार लुटेरे उनके घर में घुसकर उनकी माता को भी बंदी बनाकर लूटपाट कर चुके हैं। चोरी का पता शुक्रवार सुबह उस वक्त लगा जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचा। इससे पहले भी इसी व्यापारी के घर चोरों ने चोरी कर लाखों के जेवरात पर हाथ साफ किया था। आए दिन बढ़ रही चोरियों की घटना से बढेड़ा निवासी दहशत में हैं। लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एसएचओ हरोली महेंद्र कुमार का कहना है कि पुलिस ने घटना के संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन आरंभ कर दी है।