चोरी की सूचना से अफरा-तफरी

ऊना। जिला मुख्यालय के समीप रक्कड़ कालोनी में चोरी की सूचना के चलते अफरा-तफरी का माहौल रहा। मामले की सूचना मिलते ही ऊना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फिर शिकायतकर्ता की ओर से हां-न-हां के चलते देर शाम तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस भी देर शाम तक घटना स्थल पर छानबीन के लिए जुटी रही।
रविवार सुबह ऊना पुलिस को रक्कड़ स्थित एक बड़े शोरूम के साथ सटे एक स्टोर में चोरी होने की घटना की सूचना मिली। छानबीन के लिए एसएचओ सदर भी दल बल सहित मौके पर जा पहुंचे। शिकायतकर्ता ने स्टोर से बड़ी बैटरियां चुराए जाने की शिकायत की थी। जिसकी छानबीन के लिए पुलिस टीम ने भी खोजी कुत्तों को मौके पर लाने के लिए कसरत तेज कर दी। लेकिन, इसी दौरान शिकायतकर्ता ने फिर से पूरे माल की छानबीन करने की बात कही। एसएचओ आरआर ठाकुर ने बताया कि स्टोर में चोरी हुए माल की अभी तक छानबीन की जा रही है। स्टोर के मालिक खुद माल को चेक कर रहे हैं, पुलिस पूरे मामले पर नजर रखे हुए है। माल की वस्तुस्थिति सामने आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने बताया कि अभी तक मामले के संदर्भ में एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकी है।

Related posts