चोटियों पर हिमपात; नहीं पहुंचा सस्ता राशन

रोहड़ू। यहां पहाड़ों की ऊंची चोटियों पर हिमपात शुरू हो गया है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य आपूर्ति निगम के डिपुओं में सस्ता राशन नहीं पहुंचा है।
डिपुओं के चक्कर काट रहे उपभोक्ताओं ने खाद्य एवं आपूर्ति निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि हिमपात अधिक हुआ तो ग्रामीणों को दुकानों से मनमाने दाम पर राशन खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उपभोक्ता चावल के लिए बार-बार चक्कर काट रहे हैं। जुब्बल, चिड़गांव तथा रोहड़ू के सरकारी गोदामों क्षेत्र में बांटने के लिए चावल नहीं हैं। लोग सरकार से मांग कर रहे हैं कि डिपुओं में राशन शीघ्र उपलब्ध करवाया जाए।
अधिक हिमपात वाले क्षेत्रों में दिसंबर में तीन महीने के सस्ते राशन का कोटा एक साथ लोगों को बांटा जाता है, जिससे हिमपात से रास्ते बंद होने के बाद लोगों को परेशानी न हो। चोटियों पर हिमपात शुरू हो गया है, लेकिन अभी तक गांव की दुकानों में राशन का दाना तक नहीं है। लोगों को बीते महीने के चावल का कोटा तक नहीं मिला है। हिमपात हुआ तो दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें बंद होने से राशन नहीं पहुंचेगा। खाद्य एवं आपूर्ति निगम के बिक्री पर्यवेक्षक जोगिंद्र सारटा ने कहा कि जुब्बल तथा रोहड़ू में एक-एक ट्रक सस्ते चावल का पहुंच चुका है। उधर, खाद्य एवं आपूर्ति निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद कुमार धवन ने कहा कि चावल की एफसीआई से जैसे आपूर्ति हो रही है, उसको गोदामों में भेजा जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment