
नई दिल्ली। मोती नगर में बुजुर्ग महिला से ठगी करने का मामला सामने आया है। एक युवक ने वृद्धा को चेक आने का झांसा देकर लाखों के जेवरात लेकर भाग निकला। पुलिस चोरी का मामला दर्जकर जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, बाली नगर में सुभद्रा देवी (80) अकेली रहती हैं। मंगलवार को इन्होंने पुलिस को शिकायत दी। जिसमें बताया कि दोपहर में उसकी नौकरानी काम करने आई थी, दरवाजा खुला था। तभी करीब 35 साल का एक युवक घर में घुस गया। उसने सुभद्रा को बताया कि उसका डेढ़ लाख का चेक आया है, लेकिन वह चेक इसी शर्त पर देगा जब उनके पास इतनी ही रकम के जेवरात हों। इस पर सुभद्रा ने हाथ से चार सोने के कड़े और गले से सोने की चेन निकालकर उसके सामने रख दिया और अन्य जेवरात लेने अंदर चली गईं। वह जब लौटीं तो युवक गहने लेकर गायब हो गया था। पुलिस हुलिए के आधार पर आरोपी को दबोचने का प्रयास कर रही है।