चार दिन बाद भी घर नहीं पहुंचे शव

किन्नौर। हिमखंड की चपेट में आए जम्मू-कश्मीर और चंबा के तीन लोगों के शव अभी तक उनके घरों तक नहीं पहुंच पाए हैं। हादसे में मारे गए लोगों के परिजन घर में अपने लाडलों के शव का इंतजार कर रहे हैं लेकिन बर्फबारी के चलते बंद हुए मार्ग के कारण हादसे के चार दिन बाद भी इन लोगों के शव उनके घर नहीं भेजे जा सके हैं। जबकि, रविवार को बर्फ में मिले दो अन्य लोगों के शवों की पहचान भी अभी तक नहीं हो पाई है। वीरवार को हिम खंड की चपेट में आने से एचसीसीएल में काम करने वाले मदन लाल निवासी चंबा, अशोक कुमार और उनकी बेटी सुलोचना निवासी जम्मू कश्मीर जिला कठुआ की हिम खंड की चपेट में आने से मौत हो गई थी। लेकिन, भारी बर्फबारी के चलते हादसे के चार दिन बाद भी मृतकों के शव उनके पैतृक स्थान पर नहीं भेजे जा सके हैं। हालांकि प्रशासन का कहना है कि इसके बारे में मृतकों के परिवार वालों को सूचना भेजी गई है। लेकिन, रास्ते बंद होने के चलते अभी तक किसी के परिजन किन्नौर नहीं पहुंच पाए हैं। इधर, इसके बारे में उपायुक्त किन्नौर कै.जेएम पठानिया ने कहा कि मृतकों के परिजनाें को सूचना भेजी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि रास्ते बंद होने के चलते अभी तक किसी भी मृतक के परिवार से कोई भी किन्नौर नहीं पहुंच पाया है। उन्होंने बताया कि जैसे ही कोई शव लेने किन्नौर पहुंचता है, प्रशासन की ओर से शवों को उनके घर भेजने के लिए हरसंभव मदद की जाएगी। हेलिकाप्टर की सुविधा के लिए भी सरकार को लिखा जा चुका है।

Related posts