
शिमला। राजधानी में शनिवार तक बिजली बिल जमा नहीं किए जाएंगे। बुधवार सुबह से शहर में बिजली बोर्ड का कंप्यूटर सिस्टम ठप हो गया है। बिना सूचना बोर्ड ने बुधवार से बिल जमा करना बंद कर दिया है। बिल जमा करवाने पहुंच रहे उपभोक्ताओं को 17 दिसंबर को आने की सलाह दी जा रही है।
शिमला शहर में खुले बिजली बोर्ड के किसी भी काउंटर में बुधवार को बिल जमा नहीं किए गए। कंप्यूटर लगने के बाद से मैनुअल बिलिंग बंद कर दी गई है। ऐसे में बुधवार को बिल जमा करवाने पहुंचे लोगों को बोर्ड के दफ्तरों से बैरंग लौटना पड़ा। दफ्तराें में कहीं भी बिल जमा न होने के नोटिस भी नहीं लगे हैं। दफ्तरों के कमरों में भटकने के बाद उपभोक्ताओं को कंप्यूटर बंद होने का हवाला देकर सोमवार को बिल जमा करवाने के लिए आने की बात कही गई। खलीनी आफिस में बिल जमा करवाने आए न्यू शिमला के प्रकाश चंद शर्मा और रघुवीर सिंह ने बताया कि बिल जमा नहीं होंगे, इसकी जानकारी बोर्ड को कंप्यूटर बंद करने से पूर्व सार्वजनिक रूप से देनी चाहिए थी। बोर्ड के बिलिंग काउंटरों में भी कोई नोटिस नहीं हैं। बोर्ड की लचर कार्यप्रणाली के चलते उपभोक्ताओं को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।
—–
क्योसक मशीनें भी बनीं शोपीस
शहर में बिजली बिल जमा करने के लिए लगाई गई क्योसक मशीनों में भी बिल जमा नहीं हो रहे हैं। कंप्यूटर से कनेक्ट नहीं होने के चलते खलीनी, छोटा शिमला और माल रोड पर लगाई गई क्योसक मशीनें शोपीस बनकर रह गई हैं।
15 तक जमा होते हैं पुराने बिल
बोर्ड द्वारा मासिक बिल 15 तारीख के बाद भेजे जाते हैं। इन बिलों को 15 से 30 तारीख के बीच जमा किया जाता है। 1 से 15 तारीख तक बीते माह के बिल जुर्माना राशि के साथ जमा होते हैं।
डाटा सेंटर में एंट्री के चलते बिलिंग सिस्टम बंद
बिजली बोर्ड के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र भास्कर का कहना है कि डाटा सेंटर में एंट्री के चलते बिजली बिल जमा करने का काम शनिवार तक के लिए बंद किया गया है। सोमवार 17 दिसंबर से बिल जमा करने का काम सुचारु रूप से किया जाएगा।