गेयटी थियेटर में ‘धक धक धड़के दिल’

शिमला। गेयटी थियेटर में बुधवार को चौपाल छात्र कल्याण संघ के रंगारंग कार्यक्रम उत्कर्ष में पहाड़ी लोेक गायक कुलदीप शर्मा, रामेश्वर शर्मा और सुरेश शर्मा ने नाटियों पर धमाल मचाया। शाम छह बजे तक चले इस कार्यक्रम में जूडो संघ के अध्यक्ष बलबीर वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम का आगाज रीना ठाकुर ने सरस्वती वंदना से किया। रेखा, शीतल, दीपा, रिंकू और अंकित ने डांडिया किया। रामेश्वर शर्मा की नाटी ‘गोरू चारले उचड़ी धारो दी’ पर छात्रों ने खूब रंग जमाया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लोक गायक कुलदीप शर्मा, रामेश्वर शर्मा और सुरेश शर्मा के गीत रहे। कुलदीप शर्मा ने ‘ढोलो रा ढमाका, कुल्लू-मनाली लागा मेला, धक धक धड़के दिल’ जैसे गीतों पर श्रोताओं की तालियां बटोरीं। रामेश्वर शर्मा ने ‘ऊंची धारो रा नजारा शावणा, नौखा ओ बांठणे तेरा गावड़ा’, सुरेश शर्मा ने ‘दाड़ी सोयनु…मेरिए बालमा’ जैसे चर्चित गीत गाए।
छात्र संघ के अध्यक्ष अतुल शर्मा ने संगठन की वर्षभर की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 1996 से संघ लगातार हर वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही रक्तदान शिविर आयोजित कर रहा है। कार्यक्रम के समापन पर कंवर उदय सिंह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त अधिकारी सीआरबी ललित, लायक राम भंडारी आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन शशि चौहान और ललित ने किया।

Related posts