चंबा कालेज में बिना लाइब्रेरियन छात्र परेशान

चंबा। स्थानीय कालेज में करीब एक वर्ष से लाइब्रेरियन का पद खाली पड़ा हुआ है। लाइब्रेरियन न होने के कारण छात्रों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। करीब एक साल से कालेज में लाइब्रेरी बिना लाइब्रेरियन के चल रही है। इससे छात्रों को नो ड्यूज के दौरान घंटों लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। इसके अलावा लाइब्रेरी से पुस्तकें निकालने तथा जमा करवाने में भी परेशानी होती है। छात्र राकेश कुमार, अशोक कु मार, परविंद्र ठाकुर, अरुण तथा सुमित ने बताया कि इतने बड़े कालेज में लाइब्रेरियन का पद खाली है। उन्होेंने कहा कि लाइब्रेरियन न होने के कारण उन्हें क ई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि शाीघ्र कालेज में लाइब्रेरियन का पद भरा जाए। हालांकि, कालेज प्रशासन ने अनुबंध पर लाइब्रेरियन को नियुक्त किया है, लेकिन स्थाई लाइब्रेरियन न होने के कारण छात्रों को काफी अड़चनें पैदा हो रही हैं। करीब दो वर्ष से लाइब्रेरी में पुस्तकें और मैगजीन इत्यादि पढ़ने वाले छात्रों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। छात्रों की संख्या में इजाफा होने के कारण भी लाइब्रेरी में बैठने के लिए मुश्किलें पैदा हो रही हैं। इस संदर्भ में कालेज प्राचार्य एमएल शर्मा ने माना कि कालेज में लाइब्रेरियन का पद एक साल से खाली चल रहा है। उन्होंने कहा कि इसके बारे में एचपीयू और सरकार को अवगत करवा दिया गया है।

Related posts

Leave a Comment