चंडीगढ़ में शिमला पुलिस की गिरफ्त से हनी फरार

शिमला। दादी और पोती को बेहोश कर घर लूटने वालाआरोपी हनी सिंह चंडीगढ़ के मनीमाजरा में पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया। एक सब इंस्पेक्टर की अगुवाई में थाना ढली से शातिर युवती को हिरासत में लेने के लिए कमल उर्फ हनी सिंह को टीम साथ ले गई थी। इससे पहले की पुलिस युवती तक पहुंच पाती, हनी सिंह भी सोमवार सुबह पुलिस की आंखों में धूल झोंककर नौ दो ग्यारह हो गया। आरोपी को कुछ दिन पहले ही पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद काबू किया था। यह शातिर बदमाश है और कई जिलों में इस पर संगीन मुकदमे दर्ज हैं।
हनी सिंह पहले भी कई संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है। कमल उर्फ हनी की तलाश कई जिलों की पुलिस को है। बालूगंज इलाके से सिटी होंडा गाड़ी चुराने के पीछे भी इसका हाथ था। इसके अलावा घुमारवीं, भराड़ी घाट सहित कई जगहों पर इसने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसकी कथित पत्नी की पुलिस तलाश कर रही है। यह शादीशुदा नहीं हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी युवती जीरकपुर में कहीं छिपी है। उसके संभावित ठिकाने की पहचान हनी सिंह को थी। इसलिए यहां से एक सब इंस्पेक्टर, एक एएसआई और एक कांस्टेबल की निगरानी में आरोपी को भेजा गया लेकिन बदमाश वहां से भाग निकला।
भट्ठाकुफर निवासी चंद्र सिंह ठाकुर के मकान में किराएदार बन कर आए इस कथित दंपति ने सात जनवरी को दादी और पोती को चाय में नींद की गोलियां डालकर बेहोश कर दिया था। चंद्र सिंह ठाकुर जब शाम को घर लौटे तो उनकी पत्नी संधिरा ठाकुर और पोती भव्या ठाकुर दोनों बेहोश थे। घर से लाखों की कीमत के जेवरात और नकदी गायब थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी दंपति के मोबाइल फोन को ट्रैक करते हुए जिला बिलासपुर के डंगार गांव में दबिश दी। यहां से आरोपी युवक कमल उर्फ हनी सिंह को गिरफ्तार किया था। युवती की तलाश चल रही थी।
———–
रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई : एसपी
पुलिस अधीक्षक अभिषेक दुल्लर ने कहा कि उन्हें जो सूचना मिली है उसके मुताबिक कहीं गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ। इसी का फायदा उठाकर आरोपी कमल उर्फ हनी सिंह भाग निकला। उसकी तलाश हो रही है। पूरी रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related posts