घने कोहरे से थमी जिंदगी की रफ्तार

गगरेट (ऊना)। गगरेट और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार की सुबह पड़े घने कोहरे से जिंदगी की रफ्तार ठहर सी गई। लोग घरों में दुबकने पर मजबूर रहे। वहीं धुंध में वाहन चालकों को लाइटें जला कर निकलना पड़ा। 10 मीटर की दूरी पर कोई वस्तु नजर नहीं आ रही है। सोमवार को खिली धूप से क्षेत्र में जहां मौसम खुशगवार रहा, वहीं मंगलवार के दिन अचानक पड़ी धुंध से कड़ाके की सर्दी पड़नी शुरू हो गई है। इक्का-दुक्का लोग ही बाजारों में नजर आए। उधर, गगरेट अस्पताल के बीएमओ प्रकाश दरोच के अनुसार सर्दी से बचाव के साधन पूरे कर ही घर से निकलें तथा किसी भी प्रकार की सर्दी की शिकायत होने पर निकट के चिकित्सा केंद्र से सलाह लेकर दवा लें। वहीं अंब के चिकित्सक डा. राजीव गर्ग के अनुसार खास तौर पर बच्चे एवं बुजुर्गों को सर्दी की किसी भी प्रकार की शिकायत पर अच्छे चिकित्सक की सलाह अवश्य लें तथा धुंध के मौसम में विशेष तौर कर श्वास के रोगी पूर्ण रूप से एहतियात बरतें। ऐसे मौसम में श्वास रोग जैसे अस्थमा एवं दमा के रोगियों की परेशानी और ज्यादा बढ़ने की प्रबल आशंका बनी रहती है। इस प्रकार के रोगी विशेष सावधानी बरतें।

Related posts