
बिलासपुर। जिला बिलासपुर की समस्त पंचायतों को धुम्रपान से मुक्त करने के लिए छह जनवरी को आयोजित की जाने वाली ग्राम सभाओं में विस्तार से चर्चा की जाएगी।
कार्यकारी जिला पंचायत अधिकारी बिलासपुर विनय कुमार शर्मा ने कहा कि जिला की तमाम पंचायतों को स्मोक फ्री बनाने के लिए प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। इसके अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत के अधीन समस्त सरकारी, अर्द्धसरकारी, निजी कार्यालय, सभी होटल, ढाबा-बार पर धूम्रपान करने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। इसके अतिरिक्त जिला में समस्त सरकारी, अर्द्धसरकारी, निजी विश्राम घरों, सराय, होटल, सभी सरकारी अर्द्धसरकारी, निजी शैक्षणिक संस्थान, पंचायत घर व अन्य भवन, निजी अस्पताल व क्लीनिक, सभी दुकानें, तंबाकू बेचने वाली दुकानें तथा सभी तरह के सार्वजनिक वाहन, सभी बस अड्डों, टैक्सी स्टैंडों, वर्षा शालिकाओं, मंदिर प्रांगणों, मेलेे, खेल मैदानों इत्यादि पर धूम्रपान करने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा।