गैहरी में तीन कमराें का मकान जलकर राख

रिवालसर (मंडी)। ग्राम पंचायत दूसरा खाबू के गैहरी वार्ड में तीन कमराें का मकान आग की भेंट चढ़ गया। इस मकान के साथ जुड़े अन्य घराें को दमकल विभाग के प्रयासों से सुरक्षित बचा लिया गया। गंगा राम के परिवार के सिर से उसके आशियाने की छत जलती आग में राख हो गई। साथ ही जल गया लाखों का सामान। गंगाधर ने घटना का कारण मकान और जमीन को लेकर एक विपक्ष पार्टी के साथ चल रहे झगड़े को बताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
सोमवार रात को गैहरी वार्ड के गंगाधर के स्लेटपोश मकान में आग लग गई। स्थानीय निवासी दुर्गी देवी ने गंगाधर की पत्नी चंपा देवी को गोद लिया था। दुर्गी देवी के पति का निधन हो चुका है। उसने अपनी दत्तक पुत्री की शादी गंगाधर के साथ करवा दी तथा तीन कमराें का मकान भी उसे ही दे दिया। सोमवार रात को मकान के तीनाें कमरे जलकर राख हो गए। पुलिस ने अग्निशमन को सूचना भेजी। जब तक दमकल टीम घटनास्थल पर पहुंची तब तक तीनाें कमरे राख हो चुके थे। दमकल टीम अन्य मकानाें को खतरे की जद से बाहर निकालने में कामयाब रही। गंगाधर के परिवार को पूरी रात खुले आसमान के तले काटनी पड़ी। प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को अभी तक कोई राहत प्रदान नहीं की गई है। मंगलवार को ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान यादविंद्र शर्मा तथा कार्यकारी प्रधान विक्रम राम ने विक्रम राम ने मौका स्थल का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को जल्द उचित राहत राशि प्रदान करने की मांग की है। पुलिस में गंगाधर ने उसके मकान को जलाने पर संदेह जताया है। आरोप है कि किसी ने इस कार्य को अंजाम दिया है। घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस चौकी प्रभारी रिवालसर ओम प्रकाश ने बताया कि स्लेटपोश तीन कमरे जल गए हैं। आगजनी के कारणाें का पता लगाया जा रहा है।

Related posts