टुटू में पानी की अघोषित ‘राशनिंग’

शिमला। टुटू क्षेत्र में दो हजार से अधिक आबादी जल संकट से जूझ रही है। क्षेत्र में अघोषित पानी की राशनिंग है। कभी तीसरे तो कभी चौथे दिन लोगों को सप्लाई मिल रही है। न्यू टुटू की रजनी शर्मा कहती हैं कि चार दिन हो गए पर पानी नहीं आया। सप्लाई कभी तीसरे तो कभी चौथे दिन आ रही है। पानी कितने बजे आएगा इसका कोई हिसाब किताब नहीं। वहीं, बबीता, रमेश, प्रिया, हैपी, सीमा, पुनीत शर्मा, सुनीता ठाकुर, अनु वर्मा, विकास, पंकज का कहना है कि टुटू क्षेत्र में हमेशा पानी की समस्या रहती है। यहां अघोषित राशनिंग जारी रहती है। जब पानी की सप्लाई आती भी है तो कइयों को पता ही नहीं चलता। कभी तीसरे तो कभी चौथे दिन सप्लाई आ रही है। उधर, आईपीएच के एसडीओ परस राम ने माना कि टुटू क्षेत्र में हर दूसरे व तीसरे दिन पानी की समस्या रहती है। उन्होंने बताया कि दो दिन के भीतर जल संकट से निजात मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि वोल्टेज की समस्या रहती है जिससे पानी ट्रांसफर होने में समस्या रहती है। वोल्टेज को लेकर बिजली बोर्ड में बात की गई है। बिजली बोर्ड सोलन, परमाणू के साथ तालमेल कर वोल्टेज समस्या को सुलझा देगा, जिससे टुटू को जल संकट से नहीं जूझना पड़ेगा।

Related posts